राष्ट्रकूट कालीन स्थापत्य:

राष्ट्रकूट कालीन स्थापत्य:

  • राष्ट्रकूट कालीन स्थापत्य में राष्ट्र के औरंगाबाद में एलॉरा नामक स्थल और मुंबई के निकट द्वीपीय स्थल एलिफेंटा की गुफाएं महत्वपूर्ण है.
  • रॉक कट आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण है एलोरा की गुफाएं. इन्हें विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया है.
  • इसमें कैलाश गुफा मंदिर की गणना विश्व स्तर की भव्यतम कलाकृतियों में की जाती है. इसकी तुलना एथेंस के प्रसिद्ध मंदिर पार्थनन से की गई है.
  • विश्व विरासत में शामिल एलिफेंटा की अधिकतर गुफाएं हिंदू धर्म और शेष बौद्ध धर्म को समर्पित है जबकि एलोरा हिंदू, बौद्ध ,जैन तीनों को समर्पित रहा है.
  • एलिफेंटा में बनी त्रिमूर्ति विश्व प्रसिद्ध है, जो शिव के ही तीनों रूपों की है.
  • कोंकणी मोरियो के समय इस द्वीप को घारापुरी कहा जाता था, बाद में हाथी की एक विशाल प्रतिमा मिलने के कारण पुर्तगालियों ने इस एलिफेंटा कहा.
Elephanta caves,राष्ट्रकूट कालीन स्थापत्य, Indian ancient history
एलिफेंटा
Ellora caves, Ancient history
एलोरा


राष्ट्रकूट कालीन स्थापत्य: राष्ट्रकूट कालीन स्थापत्य: Reviewed by Anukul Gyan on March 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.