पल्लव कालीन स्थापत्य
- पल्लवकला के विकास की शैलियों को क्रमशः महेंद्र शैली(610-640 ई.), मामल शैली(640-674 ई.), राजसिंह शैली(674-800ई.) मैं देखा जा सकता है.
- पल्लव राजा महेंद्र वर्मन के समय वास्तु कला में मंडप निर्माण प्रारंभ हुआ.
- राजा नरसिंह वर्मन ने चीगलपेट मैं समुद्र किनारे महाबलीपुरम उर्फ मांमल्लपुरम नामक नगर की स्थापना की और रथ निर्माण का शुभारंभ किया.
- पल्लव काल में रथ या मंडप दोनों ही प्रस्तर काटकर बनाए जाते थे.
- पल्लव कालीन आदि वराह, महिषमरदिनी, पंच पांडव, रामानुज आदि मंडप विशेष रूप से प्रसिद्ध है.
- रथमंदिर मूर्तिकला का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते जिनमें द्रौपदी रथ, नकुल सहदेव रथ, अर्जुन रथ, भीम रथ, गणेश रथ, पिंडारी रथ प्रमुख है.
- इन रथो मैं द्रौपदी रथ 1 मंजिला और छोटा है बाकी रथो को सप्त पैगोडा कहा गया है.
- पल्लवकाल की अंतिम एवं महत्वपूर्ण राजसिंह शैली मैं रॉक कट आर्किटेक्चर कि स्थान पर पत्थर, ईट आदि से मंदिरों का निर्माण शुरू हुआ.
- राजसिंह शैली के उदाहरण महाबलीपुरम के तटीय मंदिर, अर्काट का पनमलाई मंदिर, कांची का कैलाशनाथ और बैकुंठ पेरूमल का मंदिर आदि है.
- आगे पल्लव काल के नंदी वर्मन/ अपराजिता शैली में संरचनात्मक मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई और दक्षिण भारत में एक स्वतंत्र शैली बनी जिसे द्रविड़ शैली कहां गया.
|
अर्जुन रथ |
|
महाबलीपुरम |
पल्लव कालीन स्थापत्य
Reviewed by
Anukul Gyan
on
March 31, 2019
Rating:
5
No comments: