अर्थ ओवर:2019

अर्थ आवर:2019

Earth Hour 2019


  • 30 मार्च 2019 को दुनिया भर में स्थानीय समयानुसार रात 8:30 बजे गैर आवश्यक लाइट बंद कर अर्थ और बनाया गया.
  • अर्थ आवर एक अंतरराष्ट्रीय पहल है जिसके तहत लोगों, सरकारी कार्यालयों और अन्य शहरी केंद्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु एक प्रतीक के रूप में घंटे भर के लिए गैर आवश्यक रोशनी बंद करने की आवश्यकता होती है.
  • विश्व वन्यजीव कोष(World Wide Fund-WWF) द्वारा आयोजित किया जाता है.
  • इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के प्रति जागरूकता करना है.
  • यह कार्यक्रम पहली बार 2007 में सिडनी( ऑस्ट्रेलिया) में मनाया गया था.
  • इस वर्ष दुनिया भर के 180 से अधिक देशों ने एक साथ अर्थ अवर बनाया
  • अर्थ आवर 2019 की थीम:" Reduce, Reuse, Change the way we live"
अर्थ ओवर:2019 अर्थ ओवर:2019 Reviewed by Anukul Gyan on April 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.