प्रफुल्ल पटेल | विश्व स्वास्थ्य दिवस | विश्व बैंक के अध्यक्ष | लक्ष्मी विलास बैंक | DRR-44

Date: 7/8 April Current affairs: New series for Daily Affairs in hindi


प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी परिषद के पहले भारतीय सदस्य बने: |

praful patel
Praful Patel

⏩अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल फीफा कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

विश्व स्वास्थ्य दिवस: 07 अप्रैल
⏩विश्व स्वास्थ्य दिवस संपूर्ण विश्व में 7 अप्रैल 2019 को मनाया गया.
⏩उद्देश्य: विश्व भर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार को स्वास्थ्य नीतियों के निर्माण हेतु प्रेरित करना.


डेविड मलपास को विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया:

⏩डेविड मन पास को विश्व बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
⏩वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नामित व्यक्ति थे और उन्होंने संस्था के कार्यकारी बोर्ड से सर्वसम्मति से जीत हासिल की थी.
⏩विश्व बैंक का मुख्यालय: वॉशिंगटन डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका.
⏩स्थापना: 1944

लक्ष्मी विलास बैंक का इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ विलय:


⏩लक्ष्मी विलास बैंक के बोर्ड ने एक शेयर स्वैप सौदे के माध्यम से इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ निजी क्षेत्र के रुणदाता के विलय को मंजूरी दे दी है.
⏩विलय से इंडियाबुल्स को कम लागत वाली स्थिर निधियों तक पहुंचने और बैंकिंग में प्रवेश करने में मदद मिलेगी.

DRR-44 धान की नई प्रजाति:

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान(IRRI) के वाराणसी स्थित केंद्र ने कम पानी में अधिक उपज देने वाले धान की नई प्रजाति का विकास किया है. DRR-44 नमक धान की किस्म किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी क्योंकि इसके लिए नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक की स्वीकृति मिल चुकी है. सूखे की स्थिति में भी धान की इस नहीं किस्म से कुछ ना कुछ फसल ली जा सकेगी. IRRI के इस केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 29 दिसंबर को किया था. यह उत्तर प्रदेश का ऐसा एकमात्र केंद्र है जिससे IRRI कृषि मंत्रालय के सहयोग से संचालित कर रहा है.
प्रफुल्ल पटेल | विश्व स्वास्थ्य दिवस | विश्व बैंक के अध्यक्ष | लक्ष्मी विलास बैंक | DRR-44  प्रफुल्ल पटेल | विश्व स्वास्थ्य दिवस  | विश्व बैंक के अध्यक्ष | लक्ष्मी विलास बैंक |  DRR-44 Reviewed by Anukul Gyan on April 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.