राष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस / मिताली राज / वसंतोत्सवम

19 April current affairs
⧪राष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस: 18 अप्रैल
👉1982 में ICOMOS ( स्मारक और स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय परिषद ) ने 18 अप्रैल की अंतर राष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस के रूप में स्थापना की.
👉अंतरराष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस 2019 का विषय "Rural landscapes"

⧪मिताली राज को सद्भावना दूत नियुक्त किया गया:
👉भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप मैं टीम इंडिया के सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है.

⧪वसंतोत्सवम:
👉आंध्र प्रदेश के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में वार्षिक वसंतोत्सवम का आयोजन किया जा रहा है.
👉👉प्रतिवर्ष चित्र ( मार्च/ अप्रैल) के महीने में 3 दिनों त्रयोदशी, चतुर्दशी और पुणे में तक वसंतोत्सवम मनाया जाता है.
👉ऐसा माना जाता है कि 1460 में राजा अच्युतराय ने बसंत ऋतु के आगमन को चिन्हित करने के लिए इस उत्सव की शुरुआत की थी.


राष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस / मिताली राज / वसंतोत्सवम राष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस / मिताली राज / वसंतोत्सवम Reviewed by Anukul Gyan on April 19, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.