एजेंट ऑरेंज:

एजेंट ऑरेंज

agent orange
  • हाल ही में अमेरिका ने वियतनाम में स्थित पूर्व एजेंट ऑरेंज भंडारण स्थल की सफाई हेतु एक कार्यक्रम की शुरुआत की है.
  • एजेंट ऑरेंज, 1960 के दशक में वियतनाम युद्ध के दौरान वनो और फसलों को खत्म करने के लिए अमेरिकी सैन्य बलों द्वारा उपयोग किया गया एक शक्तिशाली किटनाटक (Herbicide) था.
  • युद्ध के दौरान अमेरिका ने वियतनाम के देहाती व जंगली इलाकों में करोड़ों गैलन कीटनाशक एजेंट ऑरेंज बरसाए थे.
  • दक्षिण वियतनाम के अलावा लाओस और कंबोडिया के सीमावर्ती जंगलों में भी एजेंट ऑरेंज बरसाए गए थे, ताकि वहां किसी भी प्रकार की खेती न की जा सके और जंगलों में छिपे लड़ाकू के लिए गुजर-बसर करने में परेशानी खड़ी की जा सके.
  • एजेंट ऑरेंज में भारी मात्रा में डायोक्सीन होता है जिसके कैंसर ऐसी भयावह बीमारी उत्पन्न होती है.
  • एक अनुमान के मुताबिक, इससे 48 लाख नागरिकों की मौत हो गई थी या वे विकलांग हो गए थे. इसके साथ ही लाखों बच्चे आनुवंशिक बीमारियों उसके साथ पैदा हुए थे.
एजेंट ऑरेंज: एजेंट ऑरेंज: Reviewed by Anukul Gyan on April 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.