नेशनल आईपी अवॉर्ड 2019 / पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार / स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग:

23th April Current Affairs
⧪KUR IPR सेल नेशनल आईपी अवॉर्ड 2019 जीता:
👉केरल कृषि विश्वविद्यालय के बौद्धिक संपदा अधिकार सेल को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है. इस पुरस्कार में ₹100000 के पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह शामिल है.

⧪सुनील कुमार गौतम को पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
👉विशेष पुलिस आयुक्त सुनील कुमार गौतम को उनकी पुस्तक " संविधान काव्य" के लिए पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें गृह मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा सम्मानित किया गया.

⧪स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग:
👉हाल ही में स्टार्ट पब्लिक ने वर्ष 2018 के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग जारी की है जिसमें भारत को 100 देशों में से 17 th स्थान मिला है.
👉गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भारत 37th स्थान पर था.
👉रिपोर्ट में विभिन्न देशों को उनके स्टार्टअप इकोसिस्टम की ताकत के आधार रैंकिंग दी जाती है.
👉रैंकिंग देते समय 1000 शहरों और 100 देशों के स्टार्टअप इकोसिस्टम को ध्यान में रखा जाता है.
👉भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में बंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे चेन्नई टॉप 100 शहरों में शामिल है.
👉पिछले वर्ष भारत में 3800 स्टार्टअप लॉन्च किए गए थे.
👉भारतीय स्टार्टअप ने 2018 में 743 समझौतों के जरिए 11 बिलियन डॉलर का वित्त प्राप्त किया. रैंकिंग में USA, UK और कनाडा पहले तीन स्थानों पर है.


नेशनल आईपी अवॉर्ड 2019 / पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार / स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग:   नेशनल आईपी अवॉर्ड 2019 / पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार / स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग: Reviewed by Anukul Gyan on April 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.