राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस / एस मुथैया / विश्व पुस्तक दिवस

24th April Current Affairs.

⧪राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: 24 अप्रैल
👉राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस हर वर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है.
👉भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था.
👉भारत के संविधान पंचायतों को स्वशासन के संस्थानों के रूप में मान्यता देता है.

⧪मद्रास के लेखक एस मुथैया का निधन:
👉चेन्नई के प्रसिद्ध क्रॉलर, कार्टोग्राफर और पत्रकार एस मुथैया का आयु संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है.
👉उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें 2002 में मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एंपायर से सम्मानित किया गया था.

⧪विश्व पुस्तक दिवस:
👉23 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया गया.
👉इस वर्ष विश्व पुस्तक दिवस की थीम "As a vector of knowledge, books bring people together around story and a common Heritage while revealing their specificities through different cultures, identities and languages" रखी गई है.
👉यूनेस्को हर साल इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन करता है और विश्व पुस्तक दिवस की थीम तैयार करता है.
👉यूनेस्को थीम की मदद से लोगों के बीच किताब पढ़ने की आदत को बढ़ाओ देना चाहता है.
👉किताबी दुनिया में कॉपीराइट एक अहम मुद्दा है, इसलिए विश्व पुस्तक दिवस पर इस मुद्दे पर भी जोर दिया जाता है.
👉इसी वजह से दुनिया के कई हिस्सों में इस विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.
👉इस अवसर पर UAE के शारजाह शहर को 2019 के लिए World Book Capital के तौर पर चुना गया है. ज्ञातव्य है कि पहला विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रैल 1995 को मनाया गया था.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस / एस मुथैया / विश्व पुस्तक दिवस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस / एस  मुथैया / विश्व पुस्तक दिवस Reviewed by Anukul Gyan on April 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.