नमक की सबसे लंबी गुफा:
![]() |
नमक की सबसे लंबी गुफा: |
- हाल ही में इजरायली शोधकर्ताओं ने दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजने का दावा किया है.
- माल हम नामक यह गुफा माउंट सोडाम से मृत सागर के दक्षिण पश्चिम कोने तक फैली हुई है. गौरतलब है कि इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा है.
- इससे पहले दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा ईरान में थी.
- हिब्रू विश्वविद्यालय के गुफा अनुसंसाधन केंद्र, इजरायली गुफा खोजकर्ता क्लब और बुलगारी आके सोफिया क्लब ने 9 देशों के 80 खोजकर्ता ओं के साथ मिलकर इस गुफा का मानचित्रण किया है.
- इस गुफा की छत से नमक के बड़े बड़े टुकड़े लटके हैं अक्सर इन टुकड़ों से बूंदों के रूप में खारा पानी टपकता रहता है.
नमक की सबसे लंबी गुफा:
Reviewed by Anukul Gyan
on
March 30, 2019
Rating:

No comments: