आईपीएल के बारे में रोचक जानकारी:
IPL |
- इंडियन प्रीमियर लीग भारत में एक प्रोफेशनल ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग है. आईपीएल की स्थापना बीसीसीआई ने 2008 में की थी आईपीएल को शुरुआत करने के लिए ललित मोदी का भी बड़ा सहकार है. आज हम आईपीएल के बारे में रोचक जानकारी जानेंगे.
- 2008 में शुरू होने वाली आईपीएल की सबसे महंगी टीम मुंबई की थी जिसको मुकेश अंबानी ने111. 9 मिलीयन डॉलर खर्च करके खरीदी थी.
- आईपीएल में पाक खिलाड़ी क्यों नहीं होते हैं? आईपीएल में पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी थे ताज पर 2611 को हमला हुआ था उसकी वजह से और पाकिस्तान और भारत के संबंध ज्यादा बिगड़ गए पाकिस्तान के खिलाड़ियों का देश में विरोध होने लगा भारत पाकिस्तान की बॉर्डर पर आईपीएल किस टीम के ओनर ने पाकिस्तान के एक भी प्लेयर को नहीं खरीदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी नोटिस दी थी कि हम प्लेयर को भारत नहीं भेजेंगे. भारत पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं हो पाए और पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल पाए.
- मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है.
- आईपीएल में से ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. 112 मैच में 292 छक्के लगाए हैं.
- बीसीसीआई के अनुसार, 2015 के आईपीएल सीजन नेम अर्थव्यवस्था की जीडीपी में 11.5 बिलियन रुपए का योगदान दिया था.
- आईपीएल की 2018 से 2022 तक की बड़ी स्पॉन्सरशिप वीवो मोबाइल कंपनी ने दी हुई है. विवो ने 2199 करोड़ रुपए दिए हुए हैं.
- स्टार इंडिया ने 2018 से 2022 तक 16347.5 करोड़ रुपए की बोली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग वैश्विक मीडिया अधिकार जीता है आईपीएल 2022 तक टीवी चैनल पर दिखा सकते हैं.
- आईपीएल सबसे अधिक कैच दिनेश कार्तिक पकड़े हैं 152 आईपीएल मैचों में 88 कैच पकड़े हैं.
- आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 263/5 रियल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने (2013) पुणे वॉरियर्स इंडिया के सामने किया था.
- सबसे कम स्कोर 49 रन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने किए हैं(2017).
- सचिन तेंदुलकर आईपीएल में ऑरेंज कप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है उन्होंने 2010 की आईपीएल में 5 अर्धशतक सहित 15 मैचों में 618 रन बनाए थे.
- आईपीएल कम ओवर की मैच है जिसमेंगेंदबाज डॉट बॉल निकाल सके उसको अच्छा गेंदबाज कहा जाता है. सबसे ज्यादा डॉट बॉल हरभजन सिंह ने 145 मैच में 1128 बोल निकाले हैं. प्रवीण कुमार ने आईपीएल के इतिहास में कम मैच खेलकर सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी थी. उन्होंने 119 मैचों में 1075 डॉट बॉल फेंकी है.
आईपीएल मैच 8 से अधिक टीम क्यों नहीं होती है?
⏩आईपीएल में अब तक तेरा टीम मैच खेल चुकी है. 2011 में 10 टीम ने टूर्नामेंट में खेली थी ज्यादा टीम होने के कारण टूर्नामेंट का शेडूल बढ़ जाता है. हर टीम 14 जितनी मैच खेलता है. और आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन हर साल किया जाता है. जितनी ज्यादा टीम होगी इतना ही आईपीएल टूर्नामेंट बोरिंग होने लगती है कोई ज्यादा उत्साह नहीं देखता है क्यों 8 टीम रखने पर भी 2 महीने आईपीएल चलता है.
आईपीएल के बारे में रोचक जानकारी| Interesting facts about IPL
Reviewed by Anukul Gyan
on
March 29, 2019
Rating:
No comments: