मार्सर्क्वेक / रोगाणु रोधी प्रोटीन / C-441 / अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा

25th April Current Affairs:
👉मार्सर्क्वेक:
  • हाल ही में नासा के मार्स इनसाइट लैंडर ने पहली बार मंगल ग्रह पर मार्सर्क्वेक ( भूकंप) के झटके को मापा और रिकॉर्ड किया है.
  • लेंडर के आंतरिक संरचना भूकंपीय प्रयोग तंत्र ने एक बहुत हल्के भूकंप के संकेत का पता लगाया है.
  • मार्सर्क्वेक कि यह घटना मंगल ग्रह के अंदरूनी हिस्से के संबंध में ठोस डाटा प्रदान करने में सक्षम नहीं थी क्योंकि यह संकेत बहुत हल्का था.
  • मंगल और चंद्रमा में टेक्टोनिक प्लेट नहीं है, किंतु फिर भी कंपनी की घटनाएं होती है.
  • मंगल और चंद्रमा पर सतह के ठंडा होने और उसके संकुचन के कारण उत्पन्न तनाव की वजह से कंपन की घटना होती है.
  • सतह पर उत्पन्न यह तनाव समय के साथ मजबूत होता जाता है और भूख पर पट्टी को तोड़ने में सक्षम हो जाता है परिणाम स्वरूप कंपन शुरू होता है.


👉रोगाणु रोधी प्रोटीन:
एकीडना
  • हाल ही में वैज्ञानिकों ने अंडे एक स्तनपाई, एकीडना के दूध में एक रोगाणु रोधी प्रोटीन प्राप्त किया है.
  • यह प्रोटीन पशुधन पर प्रयुक्त एंटीबायोटिक दवाओं के विकल्प के रूप में काम कर सकता है.
  • एकीडना के दूध में पाया जाने वाला यह प्रोटीन बैक्टीरिया की कई प्रजातियों की कोशिका झिल्ली को क्षतिग्रस्त करते हुए संक्रमण के स्त्रोत को नष्ट कर सकता है.
  • प्रोटीन का बड़ी मात्रा में उत्पादन करने के कई तरीके हैं, कैसे ई कोली बैक्टीरिया का उपयोग.
  • वैज्ञानिकों ने पाया की पशुधन में रोगाणु रोधी प्रतिरोधकओं की संख्या बढ़ती जा रही है इसे रोकने के लिए इस एंटीबायोटिक्स का उपयोग किया जा सकता है.


👉C-441
  • केरल के विहंगम पोर्ट मैं भारतीय तटरक्षक ने नए पोत काजल आवरण किया गया. भारतीय तटरक्षक का एयरपोर्ट C-441 तटीय निगरानी, समुद्र में तलाश और बचाव तथा संकट में गिरी नौकाओं की सहायता ऐसे विविध कार्यों को करने में सक्षम है. यह केरल में समुद्री आपदाओं के दौरान तलाश और बचाव कार्य क्षमता में वृद्धि करेगा.


👉अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा:
  • अमेरिका और ओमान को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा मिल गया है.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)कितने इसकी अधिकारिक घोषणा की. ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबलों में ओमान ने अपने सभी तीन और अमेरिका ने 2 मैच जीत दर्ज की है
मार्सर्क्वेक / रोगाणु रोधी प्रोटीन / C-441 / अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा मार्सर्क्वेक / रोगाणु रोधी प्रोटीन / C-441 / अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा Reviewed by Anukul Gyan on April 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.