मलेरिया का पहला टीका:
- हाल ही में अफ्रीकी देश मलावी में 2 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए मलेरिया के पहले टीके को लांच किया गया है.
- इस टीके का नाम RTS,S रखा गया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इसे लगाने के बाद मलेरिया नियंत्रण में सफलता मिलेगी.
- RTS,S / AS01 ( ट्रेड नाम Mosquirix) एक इंजेक्शन वैक्सीन है जो आफ्रिका में सबसे अधिक प्रचलित मलेरिया, p.falciparum को लक्षित करेगा.
- यह टीका 5 महीने से 2 साल तक के बच्चों के लिए होगा. मलेरिया का टीका लगाने की शुरुआत घाना और केन्या में की जाएगी.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मलावी सरकार के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का स्वागत किया है.
- गौरतलब है कि वैक्सिंग को GSK ने बनाया था जिसे बाद में बिल और मलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सहायता से विकसित किया गया.
वैश्विक समस्या:
- गौरतलब है कि मलेरिया के कारण सबसे अधिक मौतें अफ्रीका में होती है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अफ्रीका में मलेरिया की वजह से हर साल 250000 बच्चों की मौत होती है.
- विश्व भर में प्रत्येक साल 435000 लोग इस बीमारी की वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं.
- इस बीमारी से 5 साल के कम उम्र के बच्चों के मरने का सबसे ज्यादा खतरा होता है.
मलेरिया का पहला टीका / मलेरिया
Reviewed by Anukul Gyan
on
April 27, 2019
Rating:
No comments: