इस तरह जाने आप का नया स्मार्टफोन असली है या नकली:

इस तरह जाने आप का नया स्मार्टफोन असली है या नकली:


  • भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं. चीनी कंपनियों जैसे Xiaomi, Oneplus,Oppo, Vivo, स्मार्टफोंस भी शामिल है. इन की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इनकी बिक्री भी सबसे ज्यादा होती है. इसी बीच स्मार्टफोन फ्रॉड से संबंधित कई मामले भी सामने आए हैं. इनमें से एक मामला ऐसा है जिसमें स्मार्टफोन का नकली निकलना एक आम बात हो गई है. इस स्थिति में पहचानना बेहद जरूरी है कि आपका खरीदा हुआ स्मार्टफोन असली है या नकली.
  • डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की तरफ से क नई सर्विस शुरू की गई है. जिससे यह जानना जा सकता है कि फोन असली है या नकली. इसके लिए आपको केवल एक मैसेज भेजना होगा. , एप के जरिए भी इस बात की जा सकती है.
  • यूजर्स को अपने फोन से एक मैसेज भेजना होगा इसमें KYM लिखकर स्पेस देना होगा और15 अंको वाला अपने फोन का IMEI नंबर लिखना होगा. इसे 14422 पर भेज दे. जो मैसेज आपके पास आएगा उसमें फोन की सभी जानकारी होगी.

इस ऐप से भी मिलेगी जानकारी:

➧ गूगल प्ले स्टोर से यूजर्स को Know Your Mobile ऐप डाउनलोड करनी होगी.
होने के बाद फोन IMEI नंबर एंटर करें और वेरीफाई पर क्लिक कर दे.
➧ इससे आपको क्लिक करते ही आपका फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी.
➧इसकी मदद से आप ब्लैकलिस्टेड नंबर के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे.
इस तरह जाने आप का नया स्मार्टफोन असली है या नकली: इस तरह जाने आप का नया स्मार्टफोन  असली है या नकली: Reviewed by Anukul Gyan on April 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.