फायंग गांव:
- मणिपुर के इंफाल जिले के एक छोटे से गांव फायंग को भारत के पहले कार्बन पॉजिटिव गांव के रूप में विकसित किया गया है.
- यदि कोई गांव ग्रीन हाउस गैसों के संचय को कम करने के लिए वातावरण में उपस्थित कार्बन को कम करता है तो उसे कार्बन पॉजिटिव टैग दिया जाता है. गौरतलब है कि इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप परिवर्तन का प्रभाव कम होता है.
- 1970 और 80 के दशक में शुष्क और बदहाल पड़े इस गांव के कायाकल्प हेतु वित्त पोषित राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अनुकूलन निधि(National Adaption Fund For Climate Change-NAFCC) के तहत किया गया.
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अनुकूलन निधि(National Adaption Fund For Climate Change-NAFCC):
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अनुकूलन निधि स्थापना अगस्त 2015 में की गई थी, इसका उद्देश्य युग परिवर्तन के विपरित परिणामों के प्रति जलवायु परिवर्तन अनुकूल लागत को पूरा करना था. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट(NABARD) इसकी राष्ट्रीय कार्यान्वयन इकाई है.
फायंग गांव:
Reviewed by Anukul Gyan
on
April 02, 2019
Rating:
No comments: