स्मृति मंधाना / पहली ड्रोन डिलीवरी / नई मानव प्रजाति / आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का पहला चीफ जस्टिस / बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019
12th April Current Affairs
⧪स्मृति मंधाना को विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया:
⏩भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गई, मंधना का यह पहला पुरस्कार है. विसजन 1889 से वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ओं की सूची जारी करता रहा है इसे खेल के प्रतिष्ठित पुरस्कारों एक माना जाता है.
⧪गूगल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू की:
⏩गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी अल्फाबेट ने अमेजॉन को हराकर पहला वाणिज्यिक डॉन विश्व व्यापार आरंभ किया.
⏩देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद अल्फाबेट ने कैनबरा में अपनी पहली डिलीवरी की.
⧪ नई मानव प्रजाति:
⏩शोधकर्ताओं ने एक और मानव प्रजाति के अवशेष का पता लगाया है.
⏩फिलीपींस के सबसे बड़े डीप लूजोन मैं पाई गई इस प्रजाति का नाम होमो लूजोनैंसी स रखा गया है.
⏩फिलीपींस के लॉन्ड्री पर पाए गए 2 वर्ष को और एक बच्चे की 13 हड्डियों और दातों के आधार पर ही इसे(होमो लूजोनैंसीस ) को एक अलग प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है. होमो लूजोनैंसीस प्रजाति कद में लगभग 3 से 4 फीट होती थी और 50000 से 67000 साल पहले लूजॉन द्वीप पर रहती थी . यह आधुनिक मनुष्य के प्राचीन संबंधी हो सकते हैं.
⧪नवगठित आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का पहला चीफ जस्टिस:
⏩इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विक्रम नाथ को नवगठित आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का पहला चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है
⧪बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019:
⏩उत्तर प्रदेश में झांसी के निकट बबीना कैंट में 8 से 11 अप्रैल तक भारत और सिंगापुर के सैन्य बलों ने बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019 नामक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास किया.
स्मृति मंधाना / पहली ड्रोन डिलीवरी / नई मानव प्रजाति / आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का पहला चीफ जस्टिस / बोर्ड कुरुक्षेत्र 2019
Reviewed by Anukul Gyan
on
April 13, 2019
Rating:
No comments: